करवाचौथ पर पर्यावरण संरक्षक केडी फाउंडेशन ने बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण के लिए उठाया एक बड़ा कदम
*केडी (कांति देवी) फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने राह चलते सुहागिन गृहणियों और सब्जी वालों को कपड़े के थैले वितरित किए*
मेरठ।
करवाचौथ पर पर्यावरण संरक्षक केडी (कांति देवी) फाउंडेशन ने बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण के लिए एक बड़ा कदम उठाया। गृहणियों और कामकाजी महिलाओं के पावन त्योहार करवाचौथ पर केडीएफ ने 101 सुहागिन महिलाओं को कपड़े के थैले मुफ्त में भेंट किये। केडी (कांति देवी) फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी ने राह चलते सुहागिन गृहणियों कामकाजी महिलाओं के अलावा सब्जी वालों को भी कपड़े के थैले वितरित कर बेहतर और स्वच्छ पर्यावरण और पॉलीथिन-पन्नी-प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया। केडीएफ से राह चलते अचानक कपड़े के थैले पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्हें मजबूत और घर मे सिले हुए कपड़े के थैले मुफ्त मिल रहे हैं। सभी ने केडीएफ के साथ प्लास्टिक-पन्नी हटाने का संकल्प लिया। केडीएफ की टीम घर-घर जाकर और शास्त्री नगर सेंट्रल मार्किट, D-ब्लॉक में सुहागिन महिलाओं को अचानक कपड़े के थैले वितरित किए। जिससे सभी तबके के लोगों ने इसकी खूब सराहना की। सभी केडीएफ को धन्यवाद देते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षक संस्था ने महिलाओं के पावन त्योहार पर पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन और पन्नी मुक्त भारत के लिए सबसे पहले बड़ा कदम उठाया। संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हिना ने बताया कि केडीएफ थैले के तीन आधार हैं पहला पर्यावरण सुधार।दूसरा गरीब महिलाओं को रोजगार और तीसरा गरीब स्कूली बच्चों की पढ़ाई में मददगार।
इस मौके पर संस्था चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, उपाध्यक्ष डॉ. आरती पाल वर्मा, सचिव बीके रस्तोगी आदि मौजूद रहे।