*केडीएफ ने कुष्ठ आश्रम में किए चादर और वस्त्र वितरित
-------------------------------------------
*-कुष्ठ आश्रम से केडीएफ के 'सर्दी वस्त्र वितरण अभियान' की शुरुआत*
*-राजकीय कुष्ठ आश्रम रिठानी में कुष्ठ रिगियों को दिए ओढ़ने और बिछाने की चादर और फल*
मेरठ।
पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण और गरीब व जरूरतमंदों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था केडी (कांति देवी) फाउंडेशन (केडीएफ) ने सर्दी में अपने वस्त्र वितरण अभियान की शुरुआत कुष्ठ आश्रम से की। केडीएफ ने दिल्ली रोड स्थित रिठानी राजकीय कुष्ठ आश्रम में रविवार को सभी कुष्ठ रोगियों को बिछाने की चादर, ओढ़ने के वुलेन चादर, पहनने के कपड़े आदि प्रदान किए। केडीएफ चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, अध्यक्ष एडवोकेट हिना, सचिव बीके रस्तोगी, पूनम रस्तोगी आदि मौजूद रहे। संस्था की अध्यक्ष एडवोकेट हिना ने अपने हाथों से कुष्ठ रोगियों के बिस्तर पर चादर बिछाई और ओढ़ने के चादर प्रदान किए। अध्यक्ष हिना ने बताया कि कुष्ठ रोगियों ने उनसे आटा, चावल सहित अन्य खाद्य सामग्री की भी मांग की है जिसे जल्द उपलब्ध करवा दिया जाएगा। हिना ने बताया कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही केडीएफ द्वारा हर साल अक्टूबर में वस्त्र वितरण अभियान की शुरुआत की जाती है जो 1 फरवरी तक जारी रहता है।