आयुक्त ने रूट मार्च कर दिया शांति, सद्धभाव व सुरक्षा का संदेश

#आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल-मण्डलायुक्त


#असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, माहौल खराब करने वाले जायेंगे जेल- अनिल ढींगरा


मेरठ (सू०वि०) 09-11-2019


अयोध्या प्रकरण पर मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय के बाद जनपद में पूर्ण शांति का माहौल रहा। आयुक्त ने अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बेगमपुल, आबूलेन आदि जगहो पर रूट मार्च कर शांति, सद्धभाव व सुरक्षा का संदेश दिया। आयुक्त अनीता सी0 मेश्राम ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को सभी विधिक आधार पर स्वीकार करें तथा धार्मिक भावनाओं में न बहे। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालो तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।


आयुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया पर या अन्य किसी भी माध्यम से कोई भ्रामक सूचना या अफवाह फैलायी जाती है तो ऐसे असामाजिक तत्वो को चिन्हित कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे तथा इसकी सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध कराये। उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद में अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में सर्तक रहकर निरंतर भ्रमणशील रहें।


आयुक्त ने अपर पुलिस महानिदेशक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस बल के साथ आबूलेन, बेगमपुल आदि क्षेत्रों का रूट मार्च कर विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों से वार्ता की तथा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद मेरठ एक अमन और शांति का जनपद है तथा यहाँ सभी लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द से रहते है तथा एक दूसरे के त्यौहारो में शामिल होकर खुशियां मनाते है। उन्होंने कहा कि किसी को भी जनपद का माहौल खराब नहीं करने दिया जायेगा।


जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि क्रांति धरा मेरठ की अपनी एक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर व पहचान है। इसको किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि जनपद का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।


इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन प्रशान्त कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी सहित विभिन्न थानों की फोर्स तथा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे