आज जिलाधिकारी श्री अनिल ढींगरा द्वारा गांवड़ी स्थित नगर निगम के कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर नगर आयुक्त भी स्वयं उपस्थित रहे। मौके पर कूड़े का segregation (पृथक्करण) होता पाया गया। जिसमें मुख्य रुप से कूड़े से पृथक पन्नी, गले सड़े कपड़े, ईट रोड़ी, लोहा एवं मिट्टी के रूप में खाद अलग-अलग किया जा रहा है।
जिला अधिकारी ने कहां की कूड़ा निस्तारण प्राण प्रारंभ होने से आमजन को सुविधा होगी ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता के संकल्प व स्वच्छ भारत मिशन को आगे लेकर बढ़ रही है और कूड़ा निस्तारण प्लांट की स्थापना उसी का एक हिस्सा है ।उन्होंने वहां बारीकी से कूड़ा निस्तारण प्लांट की प्रत्येक मशीन को देखा तथा इस बात पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की कि प्लांट से उत्पन्न हो रही खाद किसानों में लोकप्रिय है
नगर आयुक्त मेरठ द्वारा बताया गया की कूड़े के segregation की मशीन द्वारा मिट्टी की खाद के रूप में ग्रामीणों द्वारा काफी मांग है।